दीपिका पादुकोण जब 70वें कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरींतो लोगों की नज़रें उनपर थम सी गई. दीपिका बैंगनी रंग का मर्चेसा गाउन पहनी हुई थी और ड्रेस की मैचिंग के लिपस्टिक के साथ कानों में डैंगलर्स भी पहनी हुई थी. उनके इस लुक को देख कर सबकी नज़रें उनपर रुक गई. इस ड्रेस में दीपिका बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही थी.
Red carpet game: ON! #DeepikaAtCannes #LifeAtCannes #Cannes2017 pic.twitter.com/TI9leh06cv
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 17, 2017
इस कांस फेस्टिवल में दीपिका फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Fine in exquisite wine. #DeepikaAtCannes #LifeAtCannes #Cannes2017 pic.twitter.com/F9Dkdz7mqz
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 17, 2017
17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस कांस फेस्टिवल में दीपिका के अलावा सोनम कपूर और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय भी शिरकत करेंगी।
बता दें कि दीपिका कल शाम कांस के अपने दूसरे ऑउटफिट में नजर आयी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें।
#DeepikaAtCannes in a @GalvanLondon dress, @LouboutinWorld heels, @MessikaJewelry and Loreal Paris Smokey eyes and nude lips #LifeAtCannes pic.twitter.com/LwaQjRRQbd
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 17, 2017
Add Comment