राजस्थान के भंवरी देवी हत्या कांड में एक नया और आश्चर्यचकित कर देने वाला ट्विस्ट सामने आया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार की गयी इंदिरा बिश्नोई ने खुलासा है कि, भंवरी देवी मरी नहीं है वो ज़िंदा है और फ़िलहाल बेंगलुरु में रह रही है। यहाँ तक कि, इंदिरा के वकील ने भी उनका साथ देते हुए कहा कि, नहर से अस्थियां बरामद की गयीं थीं। वो भंवरी की नहीं थीं। फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया था।
आपको बता दें कि, इंदिरा बिश्नोई पिछले लगभग साढ़े तीन साल से फरार चल रहीं थीं, वो करोड़ों को सम्पत्ति छोड़ एक सन्यासी बन कर देवास में छुपी हुई थी। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “भंवरी मरी नहीं वो ज़िंदा है” , ग़ौरतलब है कि, इंदिरा बिश्नोई राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले भंवरी देवी हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता थीं।
Add Comment