कश्मीर में एक आपत्तिजनक विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस विडियो में खिलाड़ी पाकिस्तानी जर्सी पहने हुए नज़र आ रहे हैं. कश्मीर में वायरल हो रहे इस विडियो में स्थानीय क्रिकेट मैच में खिलाड़ी पाक टीम की जर्सी पहने हुए है.
National Anthem of #Pakistan played before the start of #Cricket match in occupied #Kashmir. pic.twitter.com/ovwGgFHRgZ
— Shabbir (@shabbir307) April 3, 2017
इस विडियो को देखने के बाद से दावा किया जा रहा है कि विडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी है जो पाकिस्तान की जर्सी में नज़र आ रहे है. आशंका जताई जा रही है कि विडियो गांदरबल के गांव का है.
वहीं कश्मीर में पत्थरबाजी के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुलाह ने विवादस्पद बयान दिया है. फारुख ने कहा कि भारत-पाक मिलकर कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझा सकते इस मुद्दे को सुलझाने के लिए किसी तीसरे को दखल देना होगा। फारुख ने तीसरे पक्ष के तौर पर अमेरिका को कहा की अमेरिका अब सामने आकर इस विवाद को सुलझाए .
Add Comment