जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अरवनी गांव में सेना और पुलिस को ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकी जुनैद मट्टू को ढेर कर दिया है। इससे पहले भी सेना ने आर्मी ने बुरहान वानी और सबजार जैसे बड़े आतंकियों को ढेर किया है।
बता दें कि, बीते गुरुवार रात आतंकियों ने कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर एयरपोर्ट मार्ग पर हैदरपोरा में एक पुलिस नाके पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकी हमले के लिए पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया और एक पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस को जानकारी मिली कि लश्कर का आतंकी जुनैद मट्टू एक घर में साथियों के साथ छिपा हुआ है, इसके बाद कुलगाम के अरवानी में आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू हो गया और इस ऑपरेशन में आतंकी जुनैद मटुट को मार गिराया गया है।
Add Comment