प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार देशों के दौरे के छह दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे। 30 सालों में स्पेन पहुँचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री है. मेड्रिड में प्रधानमंत्री जिस होटल में रुके हैं वहां बाहर जाकर लोगों से मुलाकात भी की.
बुधवार को मोदी स्पेन के राष्ट्रपति मरिआनो रजोय और किंग फिलिप VI से मुलाकात करेंगे। मोदी के इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना और भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करना है.
Landed in Spain, marking the start of a very important visit aimed at improving economic and cultural relations with Spain. pic.twitter.com/xXOuuZv9tl
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2017
बता दें कि, इससे पहले मोदी ने मंगलवार को जर्मनी में द्विपक्षीय समाझौते और वहां की चांसलर एंगेला मर्केल से बातचीत की और दोनों देशों के बीच 8 MOU हस्ताक्षर हुए। जर्मनी के दौरे के बाद आज मोदी स्पेन पहुँच गए हैं और वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने स्पेनिश में ट्वीट करके दी. भारत और स्पेन के बीच इन्फ्रास्ट्रक्चरऔर एनर्जी सेक्टर के साथ रेलवे मुद्दे पर बातचीत हो सकती है.
इस दौरे के बाद पीएम मोदी रूस जायेंगे और उसके बाद अपने आखिरी दौरे में फ्रांस जायेंगे। रूस में मोदी 31-2 जून तक रहेंगे।
Add Comment