केरल के कोच्चि में लम्बे इंतज़ार के बाद लोग आज से मेट्रो सेवा का लुत्फ़ उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज 5181.79 करोड़ लागत से बानी मेट्रो का उद्घाटन कर दिया। इस दौरान मोदी के अलावा ई श्रीधरन और बीजेपी के कई स्थानीय नेता मौजूद थे।
आपको बता दें कि, आज सुबह प्रधानमंत्री गरूदा के एयर नवल बेस पहुूंचे थे। जहाँ उनका स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया था। बता दें कि कोच्चि मेट्रो देश में संचालित आठवीं मेट्रो सेवा है जिस पर 5181.79 करोड़ की लागत आई है। कोच्चि मेट्रो रेल की कुल लंबाई अलुवा से तिरिपुनितुरा तक 25.612 किलोमीटर है तथा इस लाइन पर कुल 22 स्टेशन होंगे। हालांकि पहले चरण में अलुवा से पलारिवत्तोम तक 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ही मेट्रो चलाई जाएगी।
Add Comment