मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले को आजतक कोई नहीं भुला सका है। इस धमाके में सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई थी। आज भी इस घटना के जख्म भर नहीं पाए हैं। उस वक़्त जहां कई लोगों की मौत हुई थी तो कुछ किस्मत से बच भी गए थे। ऐसा ही एक किस्मत वाला बच्चा है मोशे जो धमाके के वक़्त ज़िंदा बच गया था। इजरायल का एक साल का बच्चा मोशे अब 10 साल का हो गया है। 26/11 हमले के पीड़ित 10 साल के बच्चे बेबी मोशे किंग डेविड होटल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे।आतंकियों ने बेबी मोशे के माता-पिता की हत्या कर दी थी तब मोशे की भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बड़ी मुश्किल से मोशे की जान बचाई थी। उस वक्त मोशे की उम्र महज एक साल थी। मोशे अब इजरायल में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं। दरअसल इसरायल में मौजूद भारतीय दूतावास की ओर से मोशे और उनके परिवार को पीएम मोदी से मुलाकात के लिए न्यौता भेजा गया है। प्रधामंत्री मोदी के मुलाकात से ये परिवार बेहद खुश है।
26/11 मुंबई हमले में बचे 10 साल के इस्राइली मोशे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे
10 months ago
68 Views
1 Min Read

Add Comment