आतंक फ़ैलाने के मकसद से आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं। आतंकियों के मकसद को नाकाम करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। आतंकियों का मकसद अमरनाथ यात्रियों को हताहत कर देशभर में सांप्रदायिक दंगे कराने का है। पुलिस महानिरीक्षक ने एक बेहद गोपनीय चिट्ठी के बारे में बताते हुए इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में 29 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी जो की 40 दिनों तक चलेगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पहलगाम और बालटाल मार्गों से 7500-7500 श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन यात्रा करने की अनुमतिदी जाएगी। साथ ही बिना पंजीकरण के किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अभी तक कुल 2.40 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि, ‘हम अमरनाथ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं।’
Add Comment